परमाणु संयंत्र के पास जबरदस्त भूकंप

बुधवार, 23 मार्च 2011 (08:34 IST)
जापान में बुधवार सुबह क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्र के नजदीक भूकंप का एक जबरदस्त झटका महसूस किया गया। जापान के मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। हालाँकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

सरकारी प्रसारक एनएचके ने कहा कि इस भूकंप से फुकुशिमा में फुकुशिमा संख्या-1 सहित परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

गत 11 मार्च को आए भूकंप से फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र को भारी नुकसान पहुँचा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें