बेटी से कराया ब्लू फिल्म में काम!

शुक्रवार, 13 जून 2008 (18:54 IST)
बच्चों की अश्लील फिल्में बनाने के मामले में अभियोजकों ने ब्लू फिल्मों के कलाकार आर. केली को निकम्मा और घोर स्वार्थी बताते हुए कहा कि उसने अपने फायदे के लिए अपनी धर्म पुत्री को भी गलत काम से नहीं बख्शा।

शिकागो की एक अदालत में ब्लू फिल्म से संबंधित एक टेप चलाया गया, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें केली ने अपनी धर्म पुत्री से काम कराया है।

वकील रॉबर्ट हीलिंगोइटर ने उन सभी 14 आरोपों का उल्लेख किया, जो केली पर बच्चों की अश्लील फिल्म बनाने के मामले में लगाए गए हैं।

हीलिंगोइटर ने कहा कि टेप में निर्देशन देने वाला व्यक्ति नग्न लड़की से अपने लिए नृत्य करने को कह रहा है। वह लड़की से अश्लील गतिविधियाँ कराने के लिए उसे कई तरह के निर्देश देता है।

उन्होंने कहा टेप में निर्देशन देने वाला व्यक्ति केली है और उसमें काम करने वाली लड़की उसकी धर्म पुत्री है। छब्बीस मिनट के टेप में निर्देशन देने वाला व्यक्ति बार-बार कैमरे से सेक्स संबंधी गतिविधियों को फिल्मा रहा है।

अभियोजकों के अनुसार केली ने जिस समय यह अश्लील टेप तैयार किया, उस समय उसकी धर्म पुत्री की उम्र मात्र 13 साल थी। यह फिल्म घर पर बनाई गई।

लड़की के चेहरे पर इसमें कोई खुशी दिखाई नहीं देती और वह रोबोट की तरह निर्देशक या नियंत्रक के हर निर्देश का पालन करती दिखती है।

केली हालाँकि आरोपों से इनकार कर रहा है, लेकिन यदि वह बच्चों से संबंधित अश्लील फिल्मों के 14 आरोपों में दोषी साबित हो गया तो उसे 15 साल कैद की सजा हो सकती है।

इस मामले की सुनवाई नौ मई से शुरू हुई थी। अभियोजक शाउना बोलिकर ने गुरुवार को मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीशों से कहा आप जानते हैं कि केली निकम्मा और घोर स्वार्थी है।

आप जानते हैं कि टेप में केली और उसकी धर्म पुत्री है। दूसरी ओर केली के वकीलों ने कहा टेप में न तो केली है, न ही इसमें दिख रही लड़की केली की धर्म पुत्री है।

उन्होंने कहा कि जो गवाह लड़की को केली की धर्म पुत्री बता रहे हैं, वे झूठ बोल रहे हैं और ब्लैकमेलिंग के जरिए धन ऐंठना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें