ब्रिटेन ने दिए महिला पर्यटकों को निर्देश

मंगलवार, 19 मार्च 2013 (23:45 IST)
लंदन। आगरा में कथित यौन हमले के डर से एक ब्रिटिश महिला के होटल के कमरे से बाहर छलांग लगाने के कुछ घंटों के बाद ब्रिटेन की सरकार ने भारत में अपनी महिला पर्यटकों के लिए ताजा परामर्श जारी किया है।

ब्रिटिश विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय की ओर से जारी ताजा परामर्श में महिला यात्रियों से कहा गया है कि वे भारत का दौरा करते समय सावधानी बरतें। अगर वे समूह में यात्रा करती हैं तो भी उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

परामर्श में कहा गया, मध्यप्रदेश में बीते 16 मार्च को एक स्विस महिला गंभीर यौन अपराध का शिकार हुई। अगर महिला यात्री भारत में समूह के साथ यात्रा करती हैं तो भी उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। कार्यालय ने यह भी कहा कि आगरा में 25 साल की ब्रिटिश महिला के मामले से जुड़ी खबरों को लेकर जानकारी एकत्र की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें