मुशर्रफ के पाकिस्तान छोड़ने पर लगा प्रतिबंध

शनिवार, 30 मार्च 2013 (22:28 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को देश के सभी हवाई अड्डों को सूचित किया कि वे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को विदेश जाने से रोकें।

टीवी चैनलों की खबरों के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के आव्रजन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मुशर्रफ को देश से बाहर जाने से रोकें। एफआईए ने इस संबंध में सभी आव्रजन अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किए हैं।

मुशर्रफ के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहे सिंध उच्च न्यायालय ने कल ही कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति अदालत के आदेश के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते। अदालत के आदेश के बाद ही एफआईए ने यह कदम उठाया है।

अदालत ने विभिन्न मामलों में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत की अवधि को 10 से बढ़ाकर 21 दिन करते हुए यह निर्देश दिया। करीब चार वर्ष का स्वनिर्वासन समाप्त कर 24 मार्च को देश वापस आए 69 वर्षीय पूर्व सेनाध्यक्ष को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आतंकवाद-निरोधी अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें