हशीश का सबसे बड़ा उत्पादक है अफगानिस्तान

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2010 (16:54 IST)
संयुक्त राष्ट्र के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि दुनिया में अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक देश अफगानिस्तान, भांग के पौधों की भी सबसे बड़ी संख्या में खेती करता है, जिससे हशीश बनती है।

यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के प्रमुख एंटोनियो मारिया कोस्टा ने कहा कि अफगानिस्तान में भांग की फसल उसे दुनिया में हशीश का सबसे बड़ा उत्पादक बनाती है, लगभग 1,500 से 3,000 टन प्रति वर्ष।

संगठन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र का अफगानिस्तान भांग सर्वेक्षण 20 प्रांतों के 1,634 गाँवों के शोध पर आधारित है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें