केकेआर से जुड़ेंगे ली और साकिब

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (17:28 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच से पहले शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं।

केकेआर टीम के निदेशक जाय भट्टाचार्य ने कहा कि ली के अलावा विकेटकीपर ब्रेड हैडिन, तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन और बांग्लादेश के बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज साकिब अल हसन भी गुरुवार को जयपुर पहुँच रहे हैं।

चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में मौजूदा वनडे क्रिकेट श्रृंखला में अपनी अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए खेल रहे हैं । इस श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 13 अपैल को होना है।

डेक्कन चाजर्स को कल रात नौ रन से हराने वाली केकेआर ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। भट्टचार्य के अनुसार चारों खिलाड़ियों के टीम में शामिल हो जाने से केकेआर टीम और मजबूत हो जाएगी। टीम ने आज दोपहर हल्का अभ्यास किया। टीम कल जयपुर के लिए रवाना होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें