फिर हैट्रिक लगाने उतरेंगे केकेआर के बाजीगर

मंगलवार, 3 मई 2011 (12:50 IST)
PTI
PTI
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मंगलवार को यहाँ डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल-4 मुकाबले में उतरेगी तो उसका एकमात्र मकसद मेजबान टीम को पीटकर जीत की हैट्रिक लगाते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाना होगा।

धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में बाजीगर शाहरुख खान की टीम ने इस सत्र में गजब का जुझारू प्रदर्शन किया है। अब तक उसके आठ मैचों से पाँच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हैं जबकि पूर्व चैंपियन डेक्कन के इतने ही मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक ही हैं।

पहले मैच में नजदीकी हार, फिर जीत की हैट्रिक, उसके बाद दो लगातार मैचों में हार और फिर दो लगातार मैचों में जीत का यह सफर उसके खिलाड़ियों को कोरबो, लरबो, जीतबो को चरितार्थ करने के लिए उत्साहित कर रहा है और लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण जोश से भरी इस टीम के लिए कुछ मुश्किल नहीं होना चाहिए।

डेक्कन का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। इस कारण कुमार संगकारा की सेना पर मनोवैज्ञानिक रूप से अतिरिक्त दबाव रहने की आशंका है। अब तक उसे तीन जीत दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरू की औसत टीमों पर ही मिली है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए डेक्कन को यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगा लेकिन गंभीर के लड़ाकों के खिलाफ यह काम लोहे के चने चबाने जैसा हो सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें