चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के सामने घुटने टेकने वाली पुणे वारियर्स की टीम जब कल यहाँ अपने घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी से भिड़ेगी तो उसका इरादा बदला लेने का होगा।
भारतीय टीम के विश्व कप हीरो युवराज सिंह के नेतृत्व वाली पुणे वारियर्स टीम ने आईपीएल के चौथे सत्र की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ शानदार जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उसे हार की हैट्रिक पूरी करनी पड़ी।
वारियर्स को दो जीत के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और कल चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। वारियर्स के खिलाफ चेन्नई की टीम केवल 143 रन का लक्ष्य दे सकी लेकिन उसके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने इस स्कोर को भी चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया। युवराज के धुरंधर जीत हासिल नहीं कर सके और पुणे को 25 रन से हार झेलनी पड़ी।
डीवाई पाटिल स्टेडियम का विकेट तेज गेंदबाजों को मदद करता है और यहाँ युवराज, जेसी राइडर और रोबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज बड़े शॉट लगा सकते हैं क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर आती है।
चोटिल ग्रीम स्मिथ की वजह से मोहनीश मिश्रा को जेसी राइडर के साथ सलामी जोड़ी बनानी पड़ रही है जिससे टीम के संयोजन पर असर पड़ा है। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि स्मिथ कब तक वापसी कर पाएँगे। टीम के एक सू़त्र ने कहा, ‘वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।’
डीवाई पाटिल स्टेडियम में कल नाथन मैकुलम की जगह तेज गेंदबाज वायने पार्नेल को शामिल किया जा सकता है जो जेरोम टेलर के साथ नई गेंद की कमान संभाल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स जीत की राह पर लौटकर खुश होंगे। लेकिन उन्होंने अपनी तीनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की हैं और अब वे बाहर के स्टेडियम पर जीतना चाहेंगे।
शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में माइकल हसी शानदार फार्म में हैं और मुरली विजय अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गँवा रहे हैं। लेकिन चिंता का सबब सुरेश रैना का फॉर्म है जो पिछले दो मैचों में असफल रहे हैं लेकिन रैना ऐसे बल्लेबाज हैं जो महत्वपूर्ण मौकों पर वापसी कर सकते हैं। इस टीम के पास डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल और टिम साउथी, स्पिनर आर अश्विन और सूरज रणदीव जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।
टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, आर अश्विन, शादाब जकाती, माइकल हस्सी, एल्बी मोर्कल, बेन हिलफेनहास, डग बोलिंजेर, जी बेली, टिम साउदी, फाफ डु प्लेसिस, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा, जोगिंदर शर्मा, यो महेश, ए मुकुंद, रिधिमान साहा, स्कॉट स्टायरिस, सुदीप त्यागी, के वासुदेवदास, जी विग्नेश