किंग्स को खलेगी ब्रेट ली की कमी

शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (11:44 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की सेवाएँ शुरूआती मैचों में नहीं मिल पाएँगी।

टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए ली को पाकिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली सीरीज में भी कंगारु टीम में शामिल नही किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मेडिकल स्टाफ ने कहा कि अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के साथ इस समय दक्षिण अफ्रीका में मौजूद ली टखने की चोट का इलाज करा रहें हैं। टीम के फिजियो पैट फरहत उनकी प्रगति पर लगातार नजर रख रहे हैं।

लेकिन सीए प्रवक्ता फिलिप पोप ने कहा कि ली आईपीएल में नहीं खेलेंगे और यदि वह फिट हुए तो पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे।

ली के नहीं खेल पाने से किंग्स इलेवन के गेंदबाजी विकल्प कम हो गए है। गौरतलब है कि किंग्स इलेवन की टीम के श्रीसंथ, जेरोम टेलर चोट के कारण पहले ही टर्नामेंट में भाग नहीं ले पा रहें हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें