जीत की तलाश में उतरेगा डेक्कन

मंगलवार, 5 मई 2009 (15:24 IST)
लगातार तीन शिकस्त के बाद शीर्ष स्थान गँवाने वाली एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली डेक्कन चार्जर्स को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का क्रम तोड़ने की उम्मीद होगी जबकि सचिन तेंडुलकर की टीम बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

चार्जर्स ने आईपीएल की शुरुआत लगातार चार जीतों से की, जिसमें पहले चरण में मुंबई के खिलाफ 12 रन की जीत भी शामिल है लेकिन इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई और हैदराबाद की इस टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों शिकस्त के बाद शीर्ष स्थान गँवाना पड़ा और टीम चौथे स्थान पर खिसक गई।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गिलक्रिस्ट की टीम की राह आसान नहीं होगी, जबकि तेंडुलकर भी अपनी टीम के उतार-चढ़ावभरे प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे।

मुंबई की टीम को अब तक सात मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है और वह छठे स्थान पर चल रही है। टीम तेंडुलकर पर काफी निर्भर है और कागज पर मजबूत नजर आने वाले टीम के गेंदबाजी आक्रमण ने अचानक अपनी धार खो दी है, जिसके कारण बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ उसे नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी।

दूसरी तरफ मुंबई की टीम डरबन में मिली हार का बदला चुकता करने को भी बेताब होगी। इस मैच में ट्वेंटी-20 क्रिकेट की दो सबसे आक्रामक जोड़ियों को एक साथ देखने का मौका भी मिलेगा।

मुंबई इंडियन्स को टूर्नामेंट के दौरान कई बार तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई है और विरोधी गेंदबाजों का जायका बिगाड़कर मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा है।

इसी तरह गिलक्रिस्ट को हर्शल गिब्स के रूप में बेजोड़ जोड़ीदार मिला है और दोनों ने कई मौकों पर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है।

मुंबई को उम्मीद होगी कि जेपी डुमिनी अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखेंगे और अभिषेक नायर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने की भूमिका में खरे उतरेंगे, जबकि डेक्कन की नजरें रोहित शर्मा पर भी टिकी होंगी, जिन्हें मुंबई की रणजी टीम के अपने कुछ साथियों का सामना करना पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें