डेयरडेविल्स की रोमांचक जीत

शुक्रवार, 1 मई 2009 (09:43 IST)
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने डेक्कन चार्जर्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। डेक्कन चार्जर्स ने जीत के लिए डेयरडेविल्स को 149 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे तिलकरत्ने दिलाशन (नाबाद 52) और दिनेश कार्तिक (41) ने आसान बना दिया। डेयरडेविल्स ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

डेक्कन चार्जर्स को टक्कर देने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

डेक्कन की शुरुआत खराब रही और उसका शीर्ष बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। ड्वान स्मिथ ने सर्वाधिक 48 रन बनाए और डेक्कन को 148 रनों के स्कोर तक पहुँचाया।

जवाब में डेयरडेविल्स की शुरुआत खराब रही और केवल 49 रनों तक वीरेंद्र सहवाग (20), गौतम गंभीर (17) और एबी डिविलियर्स (5) पैवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से कार्तिक और दिलशान ने पारी को संभाला और डेयरडेविल्स की जीत सुनिश्चित की।

वेबदुनिया पर पढ़ें