बीसीसीआई के भय से नहीं मिली मान्यता

मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (19:01 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि आईसीसी इंडियन क्रिकेट लीग को इसलिए मान्यता नहीं दे रही है क्योंकि वह बीसीसीआई से किसी तरह का बैर मोल नहीं लेना चाहती है।

गिलेस्पी ने कहा कि आईसीएल को मामला सुलझने की आशा थी लेकिन आईसीसी ने अलग फैसला किया। उसने कोई कारण नहीं बताया लेकिन साफ बात है कि बीसीसीआई इस खेल को चला रहा है।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने छह टीमों के अमेरिकी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के साथ भी अनुबंध किया है। उन्होंने छह से 26 अक्तूबर के बीच होने वाले एपीएल को भी मान्यता न देने के आईसीसी के फैसले से भी हैरान हैं।

उन्होंने 'द एडवरटाइजर्स' से कहा कि मुझे हैरानी है कि आईसीसी एपील टूर्नामेंट को कोई श्रेय नहीं देना चाहता है। गिलेस्पी ने कहा कि अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की इच्छा बहुत पहले से रही है। ऐसा करना आईसीसी का काम है और एपीएल मौका दे रहा है। हम अमेरिका जैसे स्थानों पर क्रिकेट फैलाना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें