मेरी बल्लेबाजी दयनीय रही है:धोनी

रविवार, 3 मई 2009 (18:12 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लचर प्रदर्शन से महेंद्रसिंह धोनी बेहद निराश हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कतान ने यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं दिखाई कि टूर्नामेंट में अब तक उनकी बल्लेबाजी दयनीय रही है।

धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि अब तक टूर्नामेंट में मेरी बल्लेबाजी दयनीय रही है। चेन्नई की टीम लगातार दो जीत दर्ज करके उत्साह से भरी है लेकिन धोनी की आक्रामक बल्लेबाज के रूप में ख्याति दाँव पर लगी है क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज ने अभी तक 21 रन की औसत से केवल 107 रन बनाए हैं।

धोनी ने कहा कि उन्हें आगे अच्छे प्रदर्शन की आशा है। हमारे सभी बिग हिटर एल्बी मोर्कल मैं और जैकब ओरम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें आगे बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है क्योंकि हमारी टीम ऐसी है जो बल्लेबाजी पर बहुत अधिक निर्भर है।

उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में हमारे में से कोई एक अच्छा खेलता है और हमारे शीर्ष क्रम का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो हम अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए अच्छा स्कोर दे सकते हैं। यही हमारी रणनीति है।

कुल मिलाकर धोनी ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और उन्होंने बाएँ हाथ के स्पिनर शादाब जकाती की खास तौर पर प्रशंसा की जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट लिए थे।

धोनी ने कहा कि यह बहुत खुला टूर्नामेंट है और लोग हमेशा नई प्रतिभा पर गौर करते हैं। जकाती पिछले साल भी टीम का हिस्सा था। पिछले साल हमारा बल्लेबाजी क्रम शानदार था, इसलिए हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलते थे।

उन्होंने कहा कि लेकिन इस सत्र में चीजें बदल गयी हैं। स्पिनर पारी बढ़ने के साथ अधिक विकेट ले रहे हैं। बल्लेबाज जो स्पिनरों पर हावी होना चाहता है वह मौके देखता है और स्पिनरों का इस टूर्नामेंट में सफल होने का एक कारण यह भी है।

धोनी ने कहा कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए इंग्लैंड में जून में होने वाली ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करने में काफी मुश्किल होगी।

उन्होंने कहा यह जितना मुश्किल बनेगा उतना हमारे लिए बेहतर है। हम आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों के साथ जाएँगे, इसलिए मैं खुश हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें