युवराज ने बनाई पहली हैट्रिक

शनिवार, 2 मई 2009 (10:00 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई।

बाएँ हाथ के कामचलाऊ गेंदबाज युवराज ने 12वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर रोबिन उथप्पा को साइमन कैटिच के हाथों कैच कराया और अगली गेंद पर दूसरे जमे हुए बल्लेबाज जैक कैलिस की गिल्लियाँ बिखेरीं।

इसके बाद जब वे अपना अगला ओवर करने आए, तो उनकी सीधी गेंद नए बल्लेबाज मार्क बाउचर के पैड से टकराई और अंपायर ने उँगली उठाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। युवराज हैट्रिक बनाने पर खुशी से झूमने लगे और उनके साथियों ने भी उनके साथ जश्न मनाया।

आईपीएल की वैसे यह चौथी हैट्रिक है। भारत में पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट में लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा और मखाया नतिनी ने हैट्रिक बनाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें