युवी-धोनी की सेना का निर्णायक मुकाबला

बुधवार, 20 मई 2009 (00:18 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सनसनीखेज हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सामना बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा तो दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो की जंग होगी।

तेरह मैचों में 15 अंक लेकर चेन्नई फिलहाल दूसरे स्थान पर है और पंजाब उससे एक अंक ही पीछे है। महेंद्रसिंह धोनी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की राह पर थी, लेकिन अंक तालिका में सबसे नीचे की टीम कोलकाता ने सात विकेट से हराकर उसके रंग में भंग डाल दिया। अब उसे लगातार दो जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत युवराज की सेना को हर हालत में हराना होगा।

अपनी रन मशीन मैथ्यू हेडन के बिना भी चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 188 रन बनाए लेकिन खराब गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच गँवा दिया। धोनी उम्मीद कर रहे होंगे कि इस हार को भुलाकर उनकी टीम कल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाएगी। चेन्नई के लिए ऑरेंज कैपधारी हेडन ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं और धोनी उनकी वापसी को लालायित होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें