वर्षा की बाधा पर मिलेगा अतिरिक्त एक घंटा

गुरुवार, 14 मई 2009 (19:13 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग ने ग्रुप चरण के दौरान वर्षा से प्रभावित मैचों के लिए अतिरिक्त एक घंटे के खेल का प्रावधान लागू करने का फैसला किया है जबकि फाइनल के बारिश से धुलने पर रिजर्व-डे भी रखा गया है।

आईपीएल की तकनीकी समिति की बैठक में फैसला किया गया कि बारिश की स्थिति में ग्रुप लीग मैचों को अतिरिक्त एक घंटा दिया जाएगा जबकि सेमीफाइनल और फाइनल में दो अतिरिक्त घंटे का प्रावधान होगा।

कल हुई बैठक में समिति ने स्थानापन्न खिलाड़ियों पर भी कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक स्थानापन्न क्षेत्ररक्षकों को चोट लगने बीमार होने या अन्य स्वीकार्य कारणों पर ही मैदान पर उतरने की स्वीकृति होगी।

समिति चाहती है कि स्थानापन्न खिलाड़ियों का इस्तेमाल आराम के लिए नहीं किया जाए और जरूरत पड़ने पर ही इनका प्रयोग हो।

समिति ने मैदानी अंपायरों को यह भी अधिकार दिया कि कैच की वैधता पर शंका होने पर वे तीसरे अंपायर की मदद ले सकते हैं। अब तक रन आउट स्टंपिंग और बाउंड्री पर ही तीसरे अंपायर की सलाह ली जाती थी।

यह भी फैसला किया गया कि अगर बल्लेबाज का शॉट 'स्काई कैमरे' से टकराता है तो इस गेंद को 'डेड बॉल' करार दिया जाए। आईपीएल ने घोषणा की कि यह सभी नियम तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें