गर्भनिरोधक गोलियों से एचआईवी का खतरा

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (12:16 IST)
जो महिलाएं गर्भनिरोधक दवाओं का प्रयोग करती हैं उन्हें एचआईवी वायरस से ग्रसित होने का खतरा दोगुना है। साथ ही वह इस वायरस के संक्रमण से अपने साथी को भी संक्रमित कर सकती हैं।

हाल ही में प्रकाशित शोध में यह तथ्य सामने आए है। शोध के लिए अफ्रीका में 3790 जोड़े चुने गए जिनमें से एक व्यक्ति एचआईवी से ग्रसित था और उसका साथी स्वस्थ था।

शोध के बाद मिले परिणामों की यदि पुष्टि हो जाती है, तो गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल संबंधी नीतियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और उनमें बदलाव की आवश्यकता होगी।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध के बाद ‘सुरक्षित सेक्स’ और एड्स से बचने के लिए कंडोम के इस्तेमाल संबंधी संदेशों को बढ़ावा मिलना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें