मोबाइल के जरिए 86 अरब डॉलर भुगतान

शुक्रवार, 22 जुलाई 2011 (15:57 IST)
दुनिया भर में मोबाइल फोन के जरिए होने वाला भुगतान 2011 में करीब दोगुना होकर 86.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। 2010 में यह 48.9 अरब डॉलर था।

बाजार का अनुसंधान करने वाली फर्म गार्टनर के मुताबिक, 2011 में दुनियाभर में मोबाइल के जरिए भुगतान करने वाले लोगों की संख्या 14.11 करोड़ को पार कर गई जो 2010 में 10.21 करोड़ थी।

गार्टनर ने कहा कि यद्यपि विकासशील बाजारों में मोबाइल भुगतान के लिए अनुकूल स्थिति है, फिर भी जब तक सेवा प्रदाता स्थानीय बाजार की जरूरतों के मुताबिक रणनीति नहीं अपनाते हैं, मोबाइल भुगतान की सफलता की कोई गारंटी नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें