देश की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के विभाजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच गई है। कंपनी के अंशधारकों ने इस आशय के प्रस्ताव को एक बैठक में मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि विलय की व्यवस्था के तहत बजाज ऑटो लिमिटेड के ऑटो निर्माण पवन ऊर्जा, बीमा और वित्तीय सेवा कारोबार को दो नई सहायक कंपनियों बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड तथा बजाज फिनसर्व लिमिटेड में विभाजित कर दिया जाएगा।
पुनर्रचना के तहत बजाज होल्डिंग्स का नाम बदलकर बजाज आटो लिमिटेड रखा जाएगा, जबकि बजाज ऑटो लिमिटेड का नाम बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड किया जाएगा।