1.45 करोड़ की कार, 5 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013 (23:59 IST)
PTI
मुंबई। प्रमुख जर्मन ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने यहां अपना प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) जी.63 एएमजी पेश किया। कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए वर्ष 2013 में तीन नए मॉडलों की पेशकश करेगी। 1.45 करोड़ कीमत रखने वाली जी.63 एएमजी कार की विशेषता यह है कि यह 5.4 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेगी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी इबरहार्ड केर्न ने कहा कि हम कम से कम तीन नए मॉडल पेश करेंगे, जिसमें ए.क्लास प्रीमियम हेचबैक, एसयूवी जीएल और बी.क्लास का एक डीजल संस्करण शामिल होगा।

जी.63 एएमजी की मुंबई में एक्स.शो रूम कीमत 1.45 करोड़ रुपए होगी, जो दो वर्ष पहले पेश की गई जी.55 एएमजी का स्थान लेगी। केर्न ने कहा कि उन्हें इस वर्ष देश में लक्जरी कार बाजार के पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

मर्सिडीज जी.63 एएमजी कार की विशेषताएं :
* 5.5 लीटर का वी 8 बी टर्बो इंजन
* 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स
* 544 पीएस की पावर व 760 एनएम का टॉर्क
* टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा

वेबदुनिया पर पढ़ें