क्रिकेट रणजी चैम्पियन टीम सम्मानित

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011 (13:54 IST)
राजस्थान रायल्स ने क्रिकेट रणजी चैम्पियन राजस्थान टीम को आज यहाँ 35 लाख रुपए नकद देकर सम्मानित किया।

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने राजस्थान टीम के खिलाड़ियों को एक समारोह में यह राशि देकर सम्मानित किया। हालाँकि रणजी चैम्पियन के कप्तान रिषिकेश कानितकर किसी कारणवश यहाँ मौजूद नहीं थे लेकिन इस बार आईपीएल में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूद थे।

कानितकर की अनुपस्थिति में टीम के सलामी बल्लेबाज आकाश चौपड़ा, रोहित, विवेक यादव, अशोक मनेरिया आदि ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. जोशी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के लिए जयपुर को मिली मेजबानी में राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलने से कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उल्लेखनीय है कि जयपुर को आईपीएल के सात मैचों की मेजबानी मिलने के अगले ही दिन टीम फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स ने आयोजन के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिए निःशुल्क पुलिस बल उपलब्ध कराने, मैचों पर 30 प्रतिशत मनोरंजन कर समाप्त करने, शराब परोसने की अनुमति देने और रात दस बजे बाद संगीत बजाने की अनुमति देने की माँग रखी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें