लिन के कैच से मंत्रमुग्ध हुए आडवाणी

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (22:38 IST)
FILE
कोलकाता। क्रिस लिन के गुरुवार रात आईपीएल मैच में हैरतअंगेज कैच से क्रिकेट प्रशंसक ही नहीं बल्कि आठ बार के बिलियर्डस एवं स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी भी मंत्रमुग्ध हो गए।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी लिन ने सीमा रेखा पर छह रन के लिए जा रही गेंद को कैच में बदलकर अपनी टीम को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर दो रन से जीत दिलाई। आडवाणी ने कहा, मैं यही कामना करता हूं कि भारत का कोई खिलाड़ी इस तरह का कैच लपके। यह चपलता और फिटनेस की शानदार मिसाल है।

उन्होंने कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब के 2013-14 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कहा, मैंने वह कैच देखा था। यह टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच है। वह बेहतरीन प्रयास था। यहां फिटनेस मायने रखती है।

ग्वांग्झू एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता आडवाणी ने इस साल इंचियोन में होने वाले खेलों से बिलियर्डस को हटाए जाने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, यह पदक की हमारी उम्मीदों को करारा झटका है। हमने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था और यह निराशाजनक है कि इस बार हम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें