शाहिद अफरीदी ने 50 हजार डॉलर का प्रस्ताव ठुकराया

रविवार, 28 जुलाई 2013 (23:52 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने पहली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के लिए 50 हजार डॉलर का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। इस ऑलराउंडर में रूचि दिखाने वाली फ्रेंचाइजी ने अपनी पेशकश में काफी कमी कर दी, जिसके बाद उन्होंने लीग में नहीं खेलने का फैसला किया।

अफरीदी के करीबी सूत्र ने बताया, ‘अफरीदी को 50 हजार डॉलर के अनुबंध की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया कि शुरुआत में इसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1 लाख 50 हजार डॉलर की पेशकश की थी और अब वह इससे कम की पेशकश स्वीकार नहीं करेंगे।’

चोट के कारण विदेशी अनुबंधित खिलाड़ी गंवाने के बाद सेंट लूसिया फ्रेंचाइजी ने पहले टूर्नामेंट में खेलने के लिए अफरीदी से संपर्क किया था।

अफरीदी के साथ बातचीत विफल रहने के बाद फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक को इतनी ही राशि की पेशकश की, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और अब पहली सीपीएल में खेलेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें