दिन-रात के टेस्ट के लिए तैयार है आईसीसी

शनिवार, 3 जनवरी 2009 (13:23 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा है कि टेस्ट मैचों में दर्शकों की भारी कमी के कारण ही खेल के इस प्रारूप को दिन-रात के समय आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है।

लोर्गट ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने टेस्ट मैचों को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें दिन-रात के समय में आयोजित करने का सुझाव दिया है जिस पर आईसीसी विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के कई मैदानों पर टेस्ट मैचों के दौरान दर्शकों की कमी आईसीसी के लिए चिंता का विषय है, इसलिए सदरलैंड के सुझाव पर विचार करने में कोई हर्ज नहीं है। हम सभी जानते हैं कि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। अगर उन्हें सुलझा दिया जाता है तो मैं सदरलैंड के सुझाव का समर्थन करूँगा

टेस्ट को दिन-रात के समय आयोजित कराने के सबसे बड़ी दिक्कत गेंद को लेकर है। इसके लिए एक ऐसी गेंद ईजाद करनी होगी जिससे दिन और रात के सत्र में खेलने में खिलाड़ियों को कोई दिक्कत पेश न आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें