अकरम ने अनुभवहीनता को दोषी ठहराया

शनिवार, 17 जुलाई 2010 (17:24 IST)
पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में 150 रन से हारने से काफी खफा हैं और उन्होंने कहा कि टीम में अनुभव की कमी है।

उन्होंने कहा कि टीम इंग्लैंड के दौरे पर युवा क्रिकेटरों पर ज्यादा निर्भर थी।

अकरम ने कहा कि इंग्लैंड के हालातों में खिलाड़ियों को परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

अकरम ने ‘द न्यूज’ से कहा कि इंग्लैंड में बादलों से घिरे मौसम में खेलना आसान नहीं है। आपको अजीबोगरीब स्विंग से उबरने के लिए उचित तकनीक और अनुभव की जरूरत होती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें