अधिक नर्वस हो गए थे कॉलिंगवुड

गुरुवार, 27 अगस्त 2009 (11:56 IST)
इंग्लैंड ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को ओवल में आसानी से मात देकर एशेज पर कब्जा जमाया हो लेकिन मध्यक्रम के उसके बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि चाहे उनकी जीत कितनी भी आसान क्यों न रही हो वे इस दौरान काफी नर्वस थे और इसी वजह से उन्होंने कैच भी टपकाया।

कॉलिंगवुड ने कहा कि कई बार लोग सोचते हैं कि हम रोबोट की तरह हैं और भावनाओं का हमसे लेना-देना नहीं है और हम नर्वस नहीं होते लेकिन यदि आप मुझ पर विश्वास करोगे तो हम एशेज जीतने के जितने करीब बढ़ रहे थे मैं उतना ही नर्वस हो रहा था।

मैंने माइकल हसी का जैसा कैच टपकाया वैसा पहले कभी नहीं छोड़ा था। जब मैंने यह कैच छोड़ा तो मैंने सोचा, यह ऐसा कैच न बने जो एशेज हमारे हाथ से छीन ले।

इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए पाँचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती और चार साल बाद एशेज अपने नाम की।

वेबदुनिया पर पढ़ें