अशरफुल के साथ प्रशंसकों का बुरा बर्ताव

रविवार, 14 जून 2009 (19:06 IST)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अशरफुल को ट्वेंटी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटने पर प्रशंसकों के बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा।

लगभग एक दर्जन नाराज प्रशंसकों ढाका हवाई अड्डे पर इकट्ठे हो गए और अशरफुल को देखकर 'इस्तीफा- इस्तीफा' के नारे लगाने लगे, जिन्होंने बांग्लादेश की विफलता पर माफी माँगी।

पहले दौर के मैचों में भारत और आयरलैंड के हाथों शिकस्त के बाद अशरफुल शनिवार देर रात इंग्लैंड से वापस लौटे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा हम आयरलैंड के खिलाफ सचमुच काफी खराब खेले। अपनी टीम की ओर से मैं देश से माफी माँगता हूँ।

उन्होंने कहा मैं समझ सकता हूँ कि आयरलैंड के हाथों शिकस्त के बाद प्रशंसक काफी निराश और नाराज हैं। यहाँ तक कि मेरा परिवार हमारे प्रदर्शन से निराश है। मैं खराब प्रदर्शन के लिए माफी माँगता हूँ।

बांग्लादेश को सुपर आठ में जगह बनाने के लिए नॉटिंघम में दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत की दराकर थी लेकिन टीम छह विकेट से हार गई।

इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि दोनों मैचों में 11 और 14 रन बनाने के बावजूद वह कप्तानी से इस्तीफा नहीं देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें