अशरफुल-मुशफिकर पर जुर्माना

बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अशरफुल और विकेटकीपर मुशफिकर रहीम पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अत्यधिक आक्रामक अपील के कारण जुर्माना कर दिया गया।

अशरफुल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि मुशफिकर पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगा। मैच रैफरी जैफ क्रोव ने कल चटगाँव में सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई।

अशरफुल को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1-5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अत्यधिक अपील से संबंधित है जबकि मुशफिकर को लेवल 2-5 के उल्लंघन का दोषी करार दिया गया।

मैदानी अंपायर स्टीव बकनर और नाइजेल लोंग तीसरे अंपायर नादिर शाह और चौथे अंपायर अनीसुर रहमान ने इन खिलाड़ियों पर आरोप लगाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें