असम ने रणजी चैंपियन मुंबई को किया बाहर

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (22:33 IST)
FILE
विशाखापट्टनम। असम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत रणजी चैंपियन मुंबई की टीम को गुरुवार को 27 रन से शिकस्त देते हुए विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

असम ने हालांकि 47.4 ओवर में 178 रन का मामूली स्कोर बनाया, लेकिन उसने मुंबई की शक्तिशाली टीम को 46.5 ओवर में 151 रन पर ढेर कर दिया। मुंबई की टीम अपने तीन विकेट दूसरे ओवर तक मात्र छह रन पर गंवाने के बाद संभल नहीं सकी।

दोराईस्वामी सुब्रमण्यम खाता खोले बिना रन आउट हुए, जबकि कप्तान वसीम जाफर को अबू नेचिम अहमद ने बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा खाता खोले बिना अरूपदास की गेंद पर बोल्ड हो गए।

शोएब शेख ने 42, सिदेश लाड ने 23, अंकित चौहान 36 और इकबाल अब्दुल्ला ने नाबाद 22 रन बनाए, लेकिन रणजी चैंपियन टीम लक्ष्य से दूर रह गई। अबू नेचिम ने 31 रन पर तीन विकेट और प्रीतम दास ने 24 रन पर दो विकेट लिए। अरूप, गोकुल शर्मा और तरजिंदर सिंह को एक-एक विकेट मिला।

असम ने शिवशंकर राय (69) और गोकुल शर्मा (51) के अर्धशतकों से 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जो अंतत मैच विजयी साबित हुआ। मुंबई की तरफ से अविष्कार साल्वी ने 25 रन पर तीन विकेट, राजेश वर्मा ने 32 रन पर तीन विकेट और इकबाल अब्दुल्ला ने 41 रन पर दो विकेट लिए। दो मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में असम का मुकाबला केरल से और बंगाल का मुकाबला दिल्ली से होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें