इरफान व मलिक पाकिस्तान वनडे टीम में बरकरार

शनिवार, 29 दिसंबर 2012 (15:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक रविवार से चेन्नई में शुरू हो रही तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ भारत में ही रहेंगे।

पीसीबी ने एक बयान में घोषणा की कि राष्ट्रीय चयन समिति ने मलिक और इरफान को एक दिवसीय टीम में बरकरार रखने के टूर प्रबंधन के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

बयान के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी अब भारत में एक दिवसीय टीम का हिस्सा होंगे। मलिक और इरफान को केवल राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 टीम भारत में दो मैचों के लिए चुना गया था, जो बीती रात 1-1 से बराबर रही।

लेकिन मलिक ने बेंगलुरू में पहले टी-20 में मैच विजेता अर्धशतक जमाया था और इरफान ने दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया जिससे इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे श्रृंखला में बरकरार रखने की अटकलें शुरू हो गई थीं।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हालांकि टीम प्रबंधन का भरोसा नहीं हासिल कर पाए और वे उन खिलाड़ियों के साथ स्वदेश वापस लौट आएंगे, जो टी-20 श्रृंखला के लिए चुने गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें