प्रतिभावान तेज गेंदबाज उमेश यादव पूरी तरह से फिट हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी पांचवें टूर्नामेंट में अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से दमखम दिखाने को तैयार हैं।
PTI
यादव ने डेयरडेविल्स के पहले अभ्यास सत्र के बाद बातचीत के दौरान प्रेट्र से कहा, ‘‘छोटे ब्रेक से मुझे काफी फायदा मिला। मैं पूरी तरह फिट हूं और पहले मैच से ही चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैं अपनी गेंदबाजी में कुछ विविधता पर काम कर रहा हूं और आप मुझे एक नये हथियार का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं।’’
यह पूछने पर कि क्या यह विविधता धीमी गेंद होगी, यादव ने हंसते हुए कहा, ‘‘अगर मैं इसका खुलासा अभी कर दूंगा तो इसमें सरप्राइज क्या रहेगा। मैं एक निश्चित गेंद पर काम कर रहा हूं लेकिन मैं तभी इसका इस्तेमाल करूंगा जब मैं मैच स्थिति में इसका इस्तेमाल करने को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त रहूंगा।’’
इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी नहीं की लेकिन उन्हें इस दौरान भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच और डेयरडेविल्स के मौजूदा प्रमुख कोच एरिक सिमन्स के साथ चर्चा करते हुए देखा गया। (भाषा)