एक मैच में खराब प्रदर्शन ले डूबा-कुंबले

रविवार, 18 अक्टूबर 2009 (21:58 IST)
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि विक्टोरिया बुशरेंजर्स के खिलाफ एक मैच में खराब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बेंगलोर को सुपर आठ चरण में लीग बी के मैच में विक्टोरिया ने हराया था। शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए।

कुंबले ने मैच के बाद कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला, लेकिन एक मैच में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। विक्टोरिया बुशरेंजर्स से हार हमें महँगी पड़ी।

उन्होंने कहा कि हम भले ही प्रतिष्ठा के लिए खेल रहे थे लेकिन जन्मदिन का यह बेहतरीन तोहफा था। रास ने अद्भुत पारी खेलकर जीत दिलाई। राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने भी योगदान दिया। उन्होंने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने जीतना सुखद था। भले ही हम इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर थे, लेकिन काफी दर्शक मैदान पर उमड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें