ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की धमकी

बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (19:23 IST)
आईपीएल में खिलाड़ियों की तनख्वाह में से 10 प्रतिशत वसूलने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रयासों के चलते बोर्ड और क्रिकेटरों में ठनने के आसार दिख रहे हैं क्योंकि क्रिकेटरों ने अनुबंध पर करार नहीं करने की धमकी दी है।

आईपीएल की संचालन परिषद ने हाल ही में हुई बैठक में कहा था कि खिलाड़ियों की तनख्वाह का दस प्रतिशत उनके बोर्ड को जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि बोर्ड खिलाड़ियों से उनकी कमाई का दस प्रतिशत वसूलेगा खिलाड़ी करार पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

एसीए के मुख्य कार्यकारी पाल मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से साफ तौर पर कहा है कि खिलाड़ियों की आईपीएल तनख्वाह का दस प्रतिशत या कोई भी रकम वसूलने के बोर्ड के प्रयास अस्वीकार्य हैं और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें