पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह लेग स्पिनर दानिश कनेरिया से उनकी स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर एसेक्स पुलिस की जांच के संबंध में उनके स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने दानिश से वह बयान देने को कहा था, जो उन्होंने एसेक्स पुलिस को जांच के दौरान दिया था लेकिन अभी तक उन्होंने हमें वह बयान उपलब्ध नहीं कराया है।
कनेरिया पर वर्ष 2009 में इंग्लैंड की घरेलू सिरीज के दौरान स्पाट फिक्सिंग का आरोप लगा था और उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया गया, लेकिन उसके बाद से कनेरिया पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए हरी झंडी देने के लिए कामरान अकमल और शोएब अख्तर के साथ कनेरिया को भी पीसीबी की जांच समिति के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन वह बोर्ड को आवश्यक दस्तावेज मुहैया नहीं करा सके थे। (वार्ता)