काउंटी क्रिकेट को अलविदा कहेंगे हिक

बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (09:52 IST)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक इस सीजन के अंत में काउंटी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

वूरशेस्टरशायर कांउटी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि 42 वर्षीय हिक इस महीने के अंत में काउंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वे पिछले कुछ समय से कोहनी की गंभीर चोट से जूझ रहे थे।

जिम्बाब्वे मूल के इस बल्लेबाज ने पिछले 20 वर्षों में काउंटी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 52.23 के शानदार औसत से 40 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं।

मौजूदा सीजन में ही उन्होंने अपना 136वाँ शतक बनाया और सर्वाधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर पहुँच गए।

हालाँकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतने सफल नहीं हो पाए और लगातार टीम के अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से अंतिम मैच सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें