गुजरे जमाने के कई मशहूर खिलाड़ियों ने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को स्पिन कोच नियुक्त करने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गुजारिश की।
कुंबले ने रविवार को यहाँ आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
अजित वाडेकर, गुंडप्पा विश्वनाथ और भागवत चंद्रशेखर जैसे धुरंधरों की राय में बीसीसीआई अगर कुंबले को स्पिन कोच नियुक्त करता है तो वह अपने अनुभव से प्रतिभावान स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
पूर्व कप्तान वाडेकर ने कहा कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले दो दशकों से हमारे मैच जिताऊ गेंदबाज रहे हैं। उनके अनुभव से देश के युवा स्पिनरों को अपनी गेंदबाजी निखारने में काफी सहायता मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में 600 से ज्यादा विकेट लेना कोई मामूली कामयाबी नहीं है। वह अपने अनुभव को नौजवान क्रिकेटरों के साथ बाँटें इससे अच्छी बात क्या होगी। भारत पहले भी बिशनसिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना के रिटायर होने के बाद कोच के रूप में उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करता रहा है।
विश्वनाथ और चंद्रशेखर ने वाडेकर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कुंबले का अनुभव बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिभाओं के विकास के प्रयासों के लिए वरदान साबित हो सकता है।