कुछ समय परिवार के साथ बिताएँगे हेडन

शुक्रवार, 9 जनवरी 2009 (00:35 IST)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-20 और वनडे टीम से बाहर किए जा चुके ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भविष्य के बारे में अगले कुछ सप्ताह में विचार करेंगे।

हेडन ने कहा कि वे अगले कुछ हफ्ते परिवार के साथ समय बिताएँगे और राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है कि मैं टीम के साथ लगातार जुड़ा नहीं रह सकता हूँ।

कुछ समय तक टीम से बाहर रहने के बारे में हेडन ने कहा कि निकट भविष्य में मैं अपने घर लौटकर अपने परिवार और उन लोगों के बीच समय बिताऊँगा जो मुझे सबसे अधिक प्यार करते हैं। मैं पिछले चार महीने से अपने परिवार के बीच नहीं गया।

उन्होंने कहा कि मैं आने वाले दिनों में भविष्य के बारे में आराम से विचार करूँगा और इन पलों का लुत्फ उठाऊँगा। गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने डेव वार्नर जैसे युवा खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सिरीज के लिए नाथन हौरित्ज और पीटर सिडल को चुना।

वेबदुनिया पर पढ़ें