कूपर की पारी ने हमें हराया : धोनी

सोमवार, 3 अक्टूबर 2011 (09:10 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केवोन कूपर की 28 रन की पारी उनकी टीम की हार का कारण रही।

त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने 15 ओवर में 74 रन बनाए, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में शानदार बल्लेबाजी के कारण आठ विकेट पर 123 रन बना लिए। चेन्नई को 12 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

धोनी ने कहा मुझे लगा था कि हमें 110 रन का लक्ष्य मिलेगा। मुझे लगा कि यदि कुछ ओवरों में वे अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो भी हमें 110 रन ही बनाने होंगे, लेकिन कूपर की पारी हम पर भारी पड़ी। वे अतिरिक्त 10 रन महंगे पड़ गए। उन्होंने कहा कि विकेट इतना मुश्किल था कि स्ट्रोक्स खेले नहीं जा रहे थे।

उन्होंने कहा स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और शॉट नहीं लग रहे थे। चेन्नई के कप्तान ने हालांकि अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा हमें अगला मैच हर हालत में जीतना होगा। यदि सब कुछ हमारे अनुकूल रहा तो ही पता चलेगा कि आगे क्या करना है।

त्रिनिदाद के कप्तान डेरेन गंगा ने कहा जीतना हमेशा सुखद होता है। चेन्नई का किस्मत ने साथ नहीं दिया। मुझे यकीन है कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो के क्रिकेटप्रेमी इस जीत से खुश होंगे। गंगा ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता रखेगी।

उन्होंने कहा हमें केप कोबराज से खेलना है। हमें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। यदि हम ऐसा कर सके तो किस्मत अच्छी रहने पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें