क्यों नहीं पहनते थे गावस्कर हेलमेट?

शुक्रवार, 13 नवंबर 2009 (19:12 IST)
यदि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने जमाने के सबसे घातक गेंदबाजों के सामने भी बल्लेबाजी करते हुए कभी हेलमेट नहीं पहना तो इसमें उनकी पढ़ने की आदत की भूमिका भी रही।

ND
टेस्ट क्रिकेट के महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक गावस्कर अपने सिर के बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया हेडगियर पहनते थे।

गावस्कर ने हेलमेट नहीं पहनने का वैसे अजीबोगरीब कारण बताया। उन्होंने गुरुवार को एक सम्मान समारोह में कहा कि मेरी सोने से पहले पढ़ने की आदत थी और अधिकतर समय मैं पढ़ते हुए ही सो जाता था। इससे मेरे गर्दन की माँसपेशियां कमजोर हो गई और मुझे डर था कि हेलमेट पहनने पर बाउंसर का सामना करते हुए मेरे रिफलेक्श धीमी हो जाएँगे।

उन्होंने कहा मुझे याद है पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान जो मेरे बहुत अच्छे मित्र भी हैं, ने मुझे हेलमेट पहनने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक बल्लेबाज किसी दिन चूक सकता है, इसलिए हेलमेट पहना करो।

गावस्कर ने कहा कि मैल्कम मार्शल की की अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए की गई एक गेंद मेरे माथे पर लगी, जिससे मुझे लगा कि हेलमेट पहनना चाहिए लेकिन मेरे दिमाग के किसी कोने से आवाज आई कि यही वह एक गेंद थी, जो अब निकल गई।

गावस्कर ने कहा कि इसके बाद उन्हें लग गया कि आगे उन पर ऐसी चोट नहीं लगेगी और इसलिए उन्होंने हेलमेट के बिना बल्लेबाजी करना जारी रखा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें