गंभीर पर एक टेस्ट का प्रतिबंध

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008 (12:57 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को खेल भावना के उल्लंघन के लिए दोषी मानते हुए उन पर शुक्रवार को एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा दिया।

गंभीर इस प्रतिबंध के कारण अब नागपुर में 6 नवंबर से शुरहोनवालौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच में नहीं खेल पाएँगे।

आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले गंभीर के खेल भावना का उल्लंघन करने के मामले की सुनवाई करने के बाद उन्हें यह सजा सुनाई।

हालाँकि गौतम गंभीर पर लगे इस प्रतिबंध के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी से अपील करेगा। बोर्ड का कहना है कि गंभीर पर अगले टेस्‍ट मैच में खेलने पर लगाई गई बंद‍िश्‍ा ज्‍यादती है।

कई क्रिकेट टीकाकारों ने भी गंभीर पर लगाए प्रतिबंध को तानाशाहीपूर्ण करार दिया है। उनका कहना है कि फिरोजशा‍ह कोटला पर हुई घटना में अकेले गंभीर ही दोषी नहीं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें