कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को हैरानीभरी घोषणा करते हुए कहा कि वे अब भी कप्तानी के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं जिससे स्टार क्रिकेटर सौरव गांगुली के आईपीएल के दूसरे सत्र में टीम की अगुवाई करने पर अनिश्चितता के संकेत मिले।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के क्रिकेट मैनेजर जॉन बुकानन ने पत्रकारों से कहा कि वे अब भी आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए टीम के कप्तान पर चर्चा कर रहे हैं जबकि टूर्नामेंट के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है।
केकेआर ने रविवार को ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के लिए 28 सदस्यीय टीम की घोषणा की। एक सवाल के जवाब में बुकानन ने कहा कि हम इसके बारे में फैसला कर रहे हैं। हम अब भी इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।
विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कोच ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि उन्होंने शिविर से कुछ खिलाड़ियों को लेकर लगभग उसी टीम को बरकरार रखा है जो पिछले सत्र में खेली थी।
बुकानन ने कहा कि अगले दो हफ्तों में मैं फिर से टीम की काटछाँट करने की कोशिश करूँगा। उम्मीद है कि इनकी संख्या 22 के करीब हो जाए लेकिन यह अगले कुछ दिनों में लड़कों की प्रगति पर भी निर्भर करेगा।
केकेआर के कोच बुकानन ने कहा कि हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाना है।