गांगुली ने डूंगरपुर के निधन पर शोक जताया

शनिवार, 12 सितम्बर 2009 (20:10 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन देश की क्रिकेट का भारी नुकसान है।

गांगुली ने कहा कि यह जान कर बहुत दु:ख हुआ कि डूंगरपुर अब नहीं रहे। उनका निधन देश के क्रिकेट का नुकसान है। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर ने अपने जीवन के अनेक वर्ष देश में क्रिकेट के विकास में लगाए।

पूर्व कप्तान ने कहा कि डूंगरपुर का भारतीय क्रिकेट में विशेष योगदान रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें