गेल भारतीय साइबरस्पेस में ‘सबसे सनसनीखेज क्रिकेटर’

रविवार, 1 जून 2014 (15:46 IST)
नई दिल्ली। कम्प्यूटर का सुरक्षा सॉफ्टवेयर बनाने वाली मैकफी ने कहा कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल लगातार दूसरे साल भारतीय साइबरस्पेस में ‘सबसे ज्यादा सनसनीखेज क्रिकेटर’ हैं और स्पैमर्स नेटिजन को गलत वेबसाइट की ओर लुभाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
FILE

मैकफी ‘इंटेल सिक्योरिटी’ का हिस्सा है। उसके शोध में साइबर अपराध में क्रिकेटरों के नाम का इस्तेमाल के प्रचलन का पता चला है। ये उन प्रशंसकों का फायदा उठाते हैं, जो अपने आदर्श खिलाड़ी के लिए ज्यादा सूचनाएं जानना चाहते हैं।

मैकफी इंडिया सेंटर के व्यावसायिक ग्रुप के इंजीनियरिंग उपभोक्ता के उपाध्यक्ष वेंकट कृष्णापुर ने कहा कि साइबर अपराध ज्यादातर लोगों के क्रिकेट के प्रति आकर्षण को उन साइटों की ओर लुभाने के लिए इस्तेमाल करता है जिससे उनकी पहचान, पासवर्ड और गोपनीय व्यक्तिगत सूचनाएं चोरी की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि इस साल क्रिकेटरों के नाम को ‘वॉल पेपर’, ‘फ्री डाउनलोड’, ‘हॉट पिक्चर्स’, ‘सेल्फी’ और ‘वीडियो’ के सर्च के साथ जोड़कर गलत वेबसाइटों की ओर आकर्षित किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें