चेन्नई से मुकाबला आज, क्या बोले मुंबई के कप्तान...

मंगलवार, 21 मई 2013 (09:26 IST)
FILE
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि उनकी टीम स्पाट फिक्सिंग कांड से प्रभावित हुए बिना अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करें।

रोहित ने मैच से पहले कहा कि हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते। यहां सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और हमारे पास इसके बारे में सोचने से ज्यादा जरूरी काम है। हम अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि हम यहां एक लक्ष्य लेकर आये हैं और जो हो रहा है, हम उससे अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहते। हम खिताब जीतने पर फोकस कर रहे हैं।

दूसरी ओर फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल के लिए यह निराशाजनक सप्ताह रहा है और पिछले कुछ सप्ताह में टीमों ने जो मेहनत की है, स्पाट फिक्सिंग प्रकरण उस पर पानी फेर देगा।

उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। आईपीएल का स्तर शानदार रहा है लेकिन स्पाट फिक्सिंग प्रकरण उस पर पानी फेर देगा। हमारे पास एक सप्ताह है और उम्मीद है कि आने वाले मैच बेहतरीन होंगे और हम फिर खिताब जीत सकेंगे। हम चाहते हैं कि आईपीएल अच्छे क्रिकेट के साथ खत्म हो। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें