चैंपियंस ट्रॉफी की अब तक की विजेता टीमें

FILE
वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी की दूसरा सबसे बड़ा वन-डे क्रिकेट का टूर्नामेंट है।

इसकी शुरुआत 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के रूप में की गई थी। 2002 में इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया।

यह विश्व कप से अलग तरह का आयोजन होता है। विश्व कप हर चार साल में आयोजित किया जाता है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी हर दो साल में आयोजित की जाती है। दो हफ्ते के आयोजन में इसके मैच खेले जाते हैं, जबकि वर्ल्ड कप में एक महीने से ज्यादा समय तक टीमों में मुकाबले होते हैं।

अब तक हुई चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीमें

सन्मेजबानविजेताउपविजेता
1998बांग्लादेशद. अफ्रीकावेस्टइंडीज
2000केन्या न्यूजीलैंडभारत
2002श्रीलंकाभारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से विजेता
2004इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
2006भारतऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज
2009द. अफ्रीकाऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड

वेबदुनिया पर पढ़ें