चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उछालभरी पिचें बनाएँ

बुधवार, 9 सितम्बर 2009 (11:22 IST)
FILE
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए शनिवार से लगाए जा रहे अभ्यास शिविर के दूसरे चरण में उछालभरी पिचें तैयार करने पर जोर दिया है।

मियाँदाद ने कहा कि उन्होंने नेशनल स्टेडियम के क्यूरेटर एहसान आरियन से तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार करने को कहा है ताकि बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के समान पिचों पर अभ्यास का मौका मिल सके।

उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी ऐसी पिचों पर अभ्यास करेंगे तो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो सकेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक मियाँदाद राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार भी हैं।

उन्होंने लाहौर में अनुकूलन शिविर के पहले चरण में भी इस तरह की पिचें तैयार करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोच इंतिखाब आलम ने पहले चरण में शारीरिक अभ्यास और मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी के साथ बातचीत के सत्रों पर ही जोर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें