छक्का मारा तो लौटना होगा पैवेलियन

रविवार, 27 अप्रैल 2008 (22:22 IST)
दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में छक्कों की बरसात का लुत्फ उठा रहे हों लेकिन ब्रिटेन के एक क्रिकेट क्लब ने पड़ोसियों के घरों को बचाने के लिए खिलाड़ियों के छक्के मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नार्थ यार्क्स के हैरोगेट क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को चेताया गया है कि अगर वह बाउंड्री के बाहर पड़ोसियों के घर में गेंद मारेंगे तो उन्हें आउट घोषित किया जाएगा।

डेली टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान की मालिक बोरो परिषद ने कहा है कि उन्हें पड़ोसिसों की शिकायत मिली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें