जब तक खेलेगा, खुश रहेगा सचिन : कोच आचरेकर

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013 (16:46 IST)
FILE
कोलकाता। सचिन तेंदुलकर के 40वें जन्मदिन से पहले उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए कहा है कि जब तक वह खेलेगा, खुश रहेगा।

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता 80 बरस के आचरेकर की ओर से उनकी बेटी कल्पना ने कहा, ‘मेरा आशीर्वाद सचिन के साथ हमेशा है।’ आचरेकर कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर और बीमार होने से बात करने में असमर्थ थे। कल्पना के जरिये उन्होंने कहा, ‘वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाये। मैं उसे लंबे समय तक खेलते देखना चाहता हूं। वह जब तक खेलेगा, खुश रहेगा।’

तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले आचरेकर से मुलाकात की थी। कल्पना ने कहा, ‘वह अपनी पत्नी अंजलि के साथ बाबा से मिलने आये थे। आचरेकर तेंदुलकर के सारे मैच देखते हैं। उनकी बेटी ने कहा, ‘वह टीवी के सामने बैठ जाते हैं और जब तक सचिन बल्लेबाजी करता है, हिलते भी नहीं। उन्हें कल के मैच का इंतजार है।’ आचरेकर ने तेंदुलकर को बांद्रा के आईईएस स्कूल से निकालकर शारदाश्रम विद्या मंदिर में डाला जहां वह कोच थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें