भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुम्बले ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले तीसरे तथा निर्णायक मैच में टीम इंडिया जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।
गुरुवार को अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुम्बले ने कहा कि हम जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे। सिरीज में पिछड़ने की स्थिति से हम पहले भी कई बार गुजर चुके हैं और हमने ऐसे हालात में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सिरीज में पिछड़ने के बाद हमने जोरदार वापसी की थी। गौरतलब है कि भारत अहमदाबाद टेस्ट हारकर तीन मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से 0-1 से पीछे है। सिरीज को बराबर करने तथा टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए उसे 11 अप्रैल से कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाली श्रृंखला का तीसरा तथा अंतिम टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
ग्रीन पार्क की पिच के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि यह विकेट स्पोर्टिंग लग रहा है और हमें इस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
कुम्बले ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को हालात का फायदा उठाते हुए जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे और दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल लक्ष्य देने के लिए बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहाँ ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होने वाले मौजूदा क्रिकेट टेस्ट सिरीज के निर्णायक मुकाबले से ऐन पहले भी कप्तान कुम्बले की फिटनेस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
कुम्बले ने अपनी फिटनेस के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बताते। उन्होंने कहा कि मेरी फिटनेस के बारे में अन्तिम फैसला शुक्रवार की सुबह लिया जाएगा, तभी अंतिम 11 की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने हालाँकि कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और शांतकुमारन श्रीसंथ कानपुर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं।