ट्वेंटी-20 छोड़ना सही निर्णय-क्लार्क

शनिवार, 7 जनवरी 2012 (12:24 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि वर्ष 2011 की शुरुआत में क्रिकेट के ट्वेंटी-20 प्रारूप से संन्यास लेने के निर्णय ने उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बना दिया है।

क्लार्क ने सिडनी में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने तिहरे शतक (नाबाद 329) से न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों के रिकॉर्ड भी तोड़ अपने आप में इतिहास रच दिया है।

कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि ट्वेंटी-20 से संन्यास लेकर मैंने सही किया है। इससे मैं वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान दे पा रहा हूं। मैं अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं और जैसा खिलाड़ी मैं बनना चाहता हूं, उसके लिए यह जरूरी है। क्लार्क ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पिछले 12 महीने के आंकड़े क्या कह रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि मेरा खेल अब बेहतर हुआ है जितना वह पिछले 12 महीने पहले था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें